Bihar 10th result 2019: 11 अप्रैल से भरे जाएंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा के फॉर्म, जानें कितनी देनी होगी फीस
Bihar Board Matric Result 2018: बिहार बोर्ड की माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल से भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने इस बारे...
Bihar Board Matric Result 2018: बिहार बोर्ड की माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल से भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने इस बारे में जानकारी दी। माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन भरा जाएगा।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के बाद शिक्षण संस्थानों के प्रधान बच्चों को फॉर्म उपलब्ध करवाएंगे और विद्यार्थियों के द्वारा फॉर्म भरे जाने और परीक्षा शुल्क देने के बाद इसे 11 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच ही ऑनलाइन जमा करेंगे।
आपको बता दें कि जिन बच्चों को लगता है कि बिहार मैट्रिक परीक्षा 2019 उनके अंक कम आए हैं, वो परीक्षार्थी स्क्रूटिनी के लिए 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रति विषय 70 रुपये का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।