Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board matric result 2018: BSEB 10th result 2018 two third students pass increase of 17 to 18 percent know how to check www biharboardonline in

Bihar board matric result 2018: बिहार बोर्ड 10वीं में 31.11 फीसदी विद्यार्थी हुए फेल, यहां ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट www.biharboardonline.in

बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar board matric result 2018) घोषित हो गया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन www.biharboardonline.in; biharboard.online; biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देखा...

कार्यालय संवाददाता पटनाWed, 27 June 2018 08:46 AM
share Share

बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar board matric result 2018) घोषित हो गया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन www.biharboardonline.in; biharboard.online; biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 5,38,825 छात्र असफल हुए हैं जो 31.11 फीसदी है।  7,815 छात्र का रिजल्ट पेंडिग है। वहीं मात्र 540 छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया गया था। 

इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 17 लाख 58 हजार 797 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 84 हजार 621 छात्र और 8 लाख 74 हजार 176 छात्राएं शामिल हुईं थीं। कुल 12 लाख 11 हजार 617 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें कुल 6 लाख 67 हजार 505 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कुल 5 लाख 44 हजार 112 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। 

18.77 प्रतिशत बढ़ा रिजल्ट : 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव का असर इस बार मैट्रिक रिजल्ट पर भी देखने को मिला है। पिछले साल की तुलना में 18.77 फीसदी ज्यादा छात्र सफल हुए हैं। 2017 में 50.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। 2016 में 47.15 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे।
 

यहां चेक कर सकेंगे Bihar 10th result 2018 
 17 लाख 70 हजार हैं परीक्षार्थी
मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। इसमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र और 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। 

गोपालगंज कॉपी चोरी कांड से रिजल्ट में हुई देरी
इस साल मैट्रिक रिजल्ट 20 जून को जारी होना था। लेकिन रिजल्ट से ठीक पहले 17 मई को गोपालगंज से मैट्रिक की करीब 43 हजार कॉपी चोरी का मामला सामने आया। जिसके बाद रिजल्ट में देरी हुई। 2017 में रिजल्ट 22 जून को जारी हुआ था। उससे पहले 2016 में 31 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें