Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Inter Exam 2022 : 6 thousand students may be deprived of matriculation examination despite filling the form

Bihar Board : फॉर्म भरने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं 6 हजार छात्र

फॉर्म भरने के बावजूद जिले के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। मैट्रिक सेंटअप में ये छात्र शामिल नहीं हो रहे हैं। इस वजह से इन पर सख्ती की गई है। रजिस्ट्रेशन और...

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 21 Nov 2021 09:00 AM
share Share
Follow Us on

फॉर्म भरने के बावजूद जिले के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। मैट्रिक सेंटअप में ये छात्र शामिल नहीं हो रहे हैं। इस वजह से इन पर सख्ती की गई है।

रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने में हुई गड़बड़ी के बाद सेंटअप को लेकर बोर्ड ने सख्ती कर दी है। हर दिन उपस्थित छात्रों की रिपोर्ट स्कूलों से ली जा रही है। रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने की संख्या के साथ हर दिन परीक्षा में शामिल बच्चों की संख्या मांगी जा रही है। हर स्कूल में 10-50 बच्चे तक सेंटअप में शामिल नहीं हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या को लेकर लगातार स्कूल सवालों के घेरे में हैं। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर पर बोर्ड ने जांच के आदेश भी दिए हैं और इसे लेकर स्कूल प्रभारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इसमें बच्चों के नामांकन के साथ शुल्क पंजी की भी जांच की गई। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर आने पर बोर्ड की नजर सेंटअप में शामिल छात्रों की संख्या पर है। डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने बताया कि सेंटअप के आधार पर ही मुख्य परीक्षा में बच्चों को शामिल कराया जाना है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें