बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: पहले दिन 29 निष्कासित, 17 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन नकल के आरोप में 29 छात्र निष्कासित किए गए जबकि 17 को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। राज्य भर में 95 से 97 फीसदी तक परीक्षार्थियों क
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन नकल के आरोप में 29 छात्र निष्कासित किए गए जबकि 17 को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। राज्य भर में 95 से 97 फीसदी तक परीक्षार्थियों की उपस्थित रही। बिहार बोर्ड द्वारा पहले दिन अंतिम प्रवेश में 20 मिनट की छूट दी गई थी, बावजूद परीक्षार्थी प्रथम पाली में आठ बजे ही पहुंच गए। मालूम हो कि बिहार बोर्ड द्वारा एक सप्ताह पहले मैट्रिक परीक्षा के दौरान केंद्र पर अंतिम प्रवेश का समय दस मिनट के बदले आधा घंटा कर दिया गया था। बोर्ड द्वारा हर परीक्षार्थी के मोबाइल के अलावा सोशल मीडिया से भी इसकी जानकारी दी गई थी।
सारण में सबसे अधिक 7 निष्कासित
परीक्षा के पहले दिन राज्यभर से सबसे ज्यादा निष्कासन सारण जिले से सात परीक्षार्थी का हुआ। वहीं सबसे ज्यादा 12 फर्जी परीक्षार्थी नालंदा जिले में पकड़े गये। इसके अलावा सुपौल से तीन, रोहतास और जहानाबाद से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए राज्य भर में 15 सौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पहले दिन दोनों ही पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें प्रथम पाली में 8,25,121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8,12,293 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।
- 16 लाख परीक्षार्थियों से भरवाया गया शपथपत्र
मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर अंतिम प्रवेश आधे घंटे पहले होगा और परीक्षार्थी निर्धारित समय पर केंद्र पहुंच जायेंगे, इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा राज्य भर के केंद्रों पर परीक्षार्थी से शपथ पत्र भरवाया गया है। दोनों पालियों के 16 लाख परीक्षार्थियों से यह शपथ पत्र भरवाया गया। शपथ पत्र में परीक्षार्थी का नाम, रौल कोड, रौल नंबर लिया गया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 15 से 22 फरवरी तक आयोजित परीक्षा के दौरान केंद्र में अंतिम प्रवेश परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही मिलेगा। पहले दिन 20 मिनट की छूट दी गई थी। लेकिन आगे की परीक्षा में यह छूट नहीं दी जायेगी। यानि प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से होगी तो इसके लिए नौ बजे तक ही अंतिम प्रवेश होगा। वहीं दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अंतिम प्रवेश 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न में फॉर्मूला से आये सबसे ज्यादा प्रश्न
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। गणित के शिक्षकों ने बताया कि प्रश्न पत्र बढ़िया था। वस्तुनिष्ठ प्रश्न में 90 फीसदी फॉर्मूला और थ्योरम आधारित प्रश्न थे। सबसे ज्यादा प्रश्न त्रिकोणमिति, बीजगणित और ज्यामिति चैप्टर से प्रश्न पूछे गए। शिक्षकों ने बताया कि पिछले साल से इस बार प्रश्न हल्के थे। बोर्ड द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र छात्रों के लिए सहायक हुआ।
-पटना में 71 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए 70 हजार परीक्षार्थी
पटना जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें प्रथम पाली में 36,112 और दूसरी पाली में 34818 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। पटना जिले में 98 फीसदी उपस्थिति रही। आदर्श केंद्रों को फूलों से सजाया गया था।
आज होगी विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा 80 अंकों की होगी। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीवविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.15 बजे तक और दूसरी पाली दो से 4.45 बजे तक होगी। नेत्रहीन परीक्षार्थी विज्ञान के बदले संगीत विषय की परीक्षा देंगे। नेत्रहीन परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
गणित विषय में जिलावार निष्कासन
पटना- 01, नालंदा - 03, भोजपुर - 01, औरंगाबाद - 01, सारण - 07, सुपौल - 04, मधेपुरा - 03, वैशाली - 02, गोपालगंज - 03, मधुबनी - 02, जमुई - 02
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।