Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Exam 2022 How To Get Good Marks In bseb bihar board matirc exam Maths Paper Tips

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 : मैथ्स के पेपर में कैसे लाएं अच्छे मार्क्स, जानें टिप्स

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : गणित विषय में ग्राफ, रचना और प्रमेय प्रश्नों में चित्र के लिए पेंसिल का उपयोग अवश्य करें। इससे ग्राफ अच्छा बनता है और किसी तरह की गलती होने पर उसमें सुधार किया जा...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 28 Jan 2022 11:51 AM
share Share

BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 : गणित विषय में ग्राफ, रचना और प्रमेय प्रश्नों में चित्र के लिए पेंसिल का उपयोग अवश्य करें। इससे ग्राफ अच्छा बनता है और किसी तरह की गलती होने पर उसमें सुधार किया जा सकता है। इसलिए गणित की परीक्षा में ज्यामिति बॉक्स लेकर जाएं। इससे ग्राफ आदि बनाने में सुविधा होगी। यह सलाह श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग के गणित विषय के शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्राफ वाले प्रश्नों का उत्तर अवश्य दें, क्योंकि इसमें पूरे अंक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को जवाब में सूत्र अवश्य लिखना चाहिए। गणित के प्रश्नों को रटें नहीं बल्कि उसे समझकर अभ्यास करें। हर दिन कम से कम दस से 15 प्रश्न बनाएं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी चैप्टर से आएंगे। सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न बनाने की कोशिश न करें, क्योंकि 50 प्रश्नों को ही जांचा जायेगा। प्रश्नों का उत्तर क्रमवार दें। जितने स्टेप में प्रश्न का उत्तर आता हो, उसे स्पष्ट लिखें। स्टेप में उत्तर लिखने से अंक भी उसी के हिसाब से मिलते हैं। इससे छात्रों को फायदा होगा।

ऐसे करें तैयारी
- हर दिन तीन से चार घंटे की करें पढ़ाई
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए अधिक से अधिक सूत्र को याद करें, इसके लिए कागज पर सूत्र लिख कर हर दिन उसे एक बार ध्यान से पढ़ें
-- पिछले पांच साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र का अभ्यास करें
- समय सीमा में मॉडल प्रश्नपत्र की तैयारी करें
- सूत्रों को लिखकर अभ्यास करें
- जो चैप्टर अभी तक नहीं पढ़ा है, उसे अब नये सिरे से नहीं पढ़ें
- कुल प्रश्न और अंक : 138 प्रश्न व सौ अंक का

समय-तीन घंटा 15 मिनट
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न : 100 प्रश्न रहेंगे, इनमें 50 प्रश्नों के उत्तर देना है, हर प्रश्न एक अंक का होगा।
-- लघु उत्तरीय प्रश्न : 30 प्रश्न रहेंगे, इनमें 15 प्रश्नों के उत्तर देना है, हर प्रश्न दो-दो अंक के रहेंगे।
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : आठ प्रश्न पूछे जाएंगे, इनमें चार प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है, हर प्रश्न पांच-पांच अंक के होंगे।
- किसी अन्य छात्र से बातचीत न करें
- अपनी सीट पर बैठने के पहले आसपास देख लें कि कोई चिट-पूर्जे तो नहीं फेंके हैं
- परीक्षा हॉल में इधर-उधर ना देखें, इससे एकाग्रता नहीं बन पायेगी
- रफ कार्य करने के बाद उस भाग को काट दें, इससे परीक्षक कई बार कंफ्यूजन हो जाते हैं
- 15 मिनट तक प्रश्नपत्र को पढ़कर ठीक से समझ लें
- रिवीजन के लिए 10 मिनट जरूर रखें
- एक बार प्रश्न बनाने के बाद उसे दोबारा जांच लें

मुख्य विषय
संख्या पद्धति से वास्तविक संख्या, बीजगणित से बहुपद, दो चर में रैखिक युगपद समीकरण, द्विघात समीकरण, सामान्यर श्रेणियां, त्रिकोणमिति से त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय तादात्मय, उंचाई और दूरी, नियामक ज्यामिति, ज्यामिति से त्रिभुज, वृत, रचना, क्षेत्रमित्ति से समतल क्षेत्र का क्षेत्रफल, पृष्ठों का क्षेत्रफल एवं आयतन, सांख्यिकी, प्रमेय।

( विषय विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव से बातचीत के आधार पर)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें