Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Exam 2022: BSEB Class 10 Exam If the admit card is lost Aadhaar and PAN card will be available in the center

Bihar Board Matric Exam 2022: प्रवेशपत्र खो जाने पर आधार व पैन कार्ड से केंद्र में मिलेगा प्रवेश, उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की तस्वीर

मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र अगर गुम हो जाए या छूट जाए तो उसे आधार, पैन कार्ड से भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। मैट्रिक परीक्षा में इस बार भी हर विषय...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाThu, 17 Feb 2022 06:19 AM
share Share
Follow Us on

मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र अगर गुम हो जाए या छूट जाए तो उसे आधार, पैन कार्ड से भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। मैट्रिक परीक्षा में इस बार भी हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिये जाएंगे। हर प्रश्न का एक अतिरिक्त विकल्प रहेगा। इससे उत्तर देने में परीक्षार्थियों को सुविधा होगी। इस बार परीक्षा में कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें आठ लाख छह हजार 705 छात्रा और आठ लाख 42 हजार 189 छात्र हैं। बोर्ड की मानें तो कुल परीक्षार्थियों के आधे पहली पाली में और आधे दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। प्रथम पाली वाले परीक्षार्थी को अंतिम प्रवेश 9.20 बजे तक मिलेगा। दूसरी पाली के परीक्षार्थी दोपहर 1.35 बजे तक ही प्रवेश कर पाएंगे। इसके बाद केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की तस्वीर: परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर जो फोटो है, उसकी स्कैन फोटो ओएमआर उत्तरपत्रक व उत्तरपुस्तिका पर रहेगी। इससे परीक्षार्थी का मिलान ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका से की जाएगी। ऐसे में फर्जी छात्रों को पकड़ना आसान हो जाएगा। बोर्ड द्वारा किये गये इस इंतजाम से फर्जी छात्रों में कमी आएगी।

दृष्टिबाधित परीक्षार्थी विज्ञान के बदले देंगे संगीत की परीक्षा : परीक्षा के पहले दिन दृष्टिबाधित परीक्षार्थी विज्ञान के बदले संगीत (सैद्धांतिक) की परीक्षा देंगे। कंट्रोल रूम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। किसी तरह की दिक्कत होने पर 0612-2232227 और 0612-2230051 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली

17 फरवरी गणित (9.30 -12.45) गणित (1.45 से पांच बजे )

18 फरवरी विज्ञान (9.30 -12.15) विज्ञान (1.45 से 4.30 तक)

19 फरवरी सा. विज्ञान (9.30 -12.15) सा. विज्ञान (1.45 से 4.30 तक)

21 फरवरी अंग्रेजी (9.30 - 12.45 तक) अंग्रेजी (1.45 से पांच बजे )

22 फरवरी मातृभाषा (9.30 -12.45) मातृभाषा (1.45 से पांच बजे )

23 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा (9.30 -12.45) द्वितीय भारतीय भाषा (1.45 से पांच तक)

24 फरवरी ऐच्छिक विषय - ऐच्छिक विषय

दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए

तिथि - प्रथम पाली

17 फरवरी - गृह विज्ञान (9.30 से 12.45 तक)

18 फरवरी - संगीत (9.30 से 12..15 तक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें