बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 : न करना यह गलती, रद्द हो जाएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से ही पाबंदी है। वहीं, इस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी व्हाइटनर, इरेजर या नाखून का भी प्रयोग...
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से ही पाबंदी है। वहीं, इस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी व्हाइटनर, इरेजर या नाखून का भी प्रयोग कॉपी या ओएमआर शीट पर करते हैं तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा। 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है। मैट्रिक परीक्षा 2022 का संचालन 17 से 24 फरवरी तक दोनों पालियों में होगा। राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो पाली में ली जानी है। पहली पाली में आठ लाख और दूसरी पाली में आठ लाख छात्र शामिल होंगे।
इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी या वीक्षक भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया या घर पर छूट गया है तो भी उसे परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर रॉलशीट से सत्यापति कर परीक्षा में शामिल कराया जाएगा।
रोल नंबर के अनुसार प्रश्न पत्र दिये जाएंगे
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले सभी वीक्षकों को इसका मिलान करना है।
ओएमआर और उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की फोटो
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा उपस्थिति और अनुपस्थिति पत्रक पर भी छात्र की फोटो रहेगी। इससे फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।