बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 : रोल नंबर के अनुसार प्रश्न पत्र दिये जाएंगे
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले सभी वीक्षकों को इसका मिलान करना है। दोनों...
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले सभी वीक्षकों को इसका मिलान करना है।
दोनों पालियों के परीक्षार्थियों का रोल नंबर, रोल कोड, विषयवार सूची भेज दी गयी है। हर परीक्षा केंद्र पर विषयवार सीट प्लान नोटिस बोर्ड पर अंकित किया जायेगा। इसकी एक कॉपी दंडाधिकारी के पास भी रहेगी।
मैट्रिक परीक्षा 2022 का संचालन 17 से 24 फरवरी तक दोनों पालियों में होगा। राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना की बात करें तो 84 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालित की जायेगी। राज्य भर से 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिला से 66 हजार 539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी की संख्या बढ़ने के कारण परीक्षार्थी को दो भागों में बांट दिया गया है। इससे परीक्षा दो पाली में ली जाती है। पहली पाली में आठ लाख और दूसरी पाली में आठ लाख छात्र शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।