Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board matric exam 2020 over now bseb inter copy chcking evaluation process will start from tomorrow

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा खत्म, इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कल से

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2020 सोमवार को समाप्त हो गयी। परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली गयी। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चली। मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के साथ...

वरीय संवाददाता पटनाTue, 25 Feb 2020 07:47 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2020 सोमवार को समाप्त हो गयी। परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली गयी। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चली। मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के साथ ही बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन में जुट गया है। इंटर का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा। इंटर मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 126 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें पटना जिले में सात केंद्र शामिल हैं। सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा चुकी हैं। 

मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सभी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र भेजा जा चुका है। शिक्षकों की हड़ताल को देखते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों से भी इंटर मूल्यांकन में सहयोग लिया जा रहा है। इंटर वार्षिक परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक ली गयी थी। इंटर में लगभग 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा। वहीं, मैट्रिक का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होगा। मैट्रिक मूल्यांकन के लिए 169 केंद्र बनाये गये हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें