Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board matric exam 2020:Guest teachers will also do checking evaluation for students

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा: अतिथि शिक्षक भी करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन

शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों...

Manju Mamgain हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 1 March 2020 01:34 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाए। विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दलाय सिंह ने इस बावत सभी जिलों को शनिवार को पत्र जारी किया है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हुई समीक्षा में कुछ जिलों के जिलाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि कुछ विषयों के समय पर मूल्यांकन पूरा करने के लिए शिक्षकों की कमी है। इसलिए अतिथि शिक्षकों को भी इस कार्य में लगाने का निर्णय हुआ है। अतिथि शिक्षकों की यह सेवा तदर्थ रूप से होगी और इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक उन्हें दिया जाएगा। 

गौरतलब हो कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण मूल्यांकन में कुछ जगहों पर उनकी कमी महसूस की जा रही है। उधर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) ने सीवान जिले को पत्र लिखा है कि संविदा कर्मियों द्वारा सरकारी कार्य के निष्पादन के क्रम में प्राथमिकी दर्ज करना मान्य नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें