बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 : सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल की अफवाह
बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के तहत बुधवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी। परीक्षा हॉल में 9.30 बजे प्रश्न पत्र बांटा गया। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रश्न पत्र 111 सी 5011-सी वायरल...
बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के तहत बुधवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी। परीक्षा हॉल में 9.30 बजे प्रश्न पत्र बांटा गया। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रश्न पत्र 111 सी 5011-सी वायरल हो गया। परीक्षा हॉल से निकले परीक्षार्थियों का कहना था कि वायरल प्रश्नपत्र से ज्यादातर सवाल मिल रहे थे। हालांकि बिहार बोर्ड प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह के प्रश्नपत्र के वायरल होने की शिकायत नहीं मिली है। बोर्ड ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान में कुल 73 परीक्षार्थी प्रदेश भर में निष्कासित किये गये। सबसे ज्यादा भोजपुर जिले से 17 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं मधुबनी जिले से ही दो फर्जी भी पकड़े गये। परीक्षा 80 अंकों की थी।
प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षार्थी शामिल हुए। पटना जिले में 74 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है। इनमें प्रथम पाली में 34 हजार 920 और दूसरी पाली में 34 हजार 255 परीक्षार्थी शामिल हुए। तीसरे दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें दयानंद विद्यालय मीठापुर, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर, बीडी इवनिंग कॉलेज मीठापुर आदि केंद्र शामिल थे। बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा के दौरान खुद कई परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली।
प्रश्न पत्र वायरल की अफवाह
बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के तहत बुधवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी। परीक्षा हॉल में 9.30 बजे प्रश्न पत्र बांटा गया। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रश्न पत्र 111 सी 5011-सी वायरल हो गया। परीक्षा हॉल से निकले परीक्षार्थियों का कहना था कि वायरल प्रश्नपत्र से ज्यादातर सवाल मिल रहे थे। हालांकि बिहार बोर्ड प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह के प्रश्नपत्र के वायरल होने की शिकायत नहीं मिली है। बोर्ड ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
जिला निष्कासन
मुंगेर 03 जमुई 06 खगड़िया 03 बांका 01 सुपौल 02 मधेपुरा 04 वैशाली 03 मधुबनी 09 समस्तीपुर 01 जिला निष्कासन नालंदा 07 भोजपुर 17 रोहतास 03 बक्सर 01 गया 04 अरवल 01 सारण 03 सीवान 04 पूर्णिया 01
सड़क जाम से परीक्षार्थियों को छूट रहे पसीने
सड़क जाम से बुधवार को भी शहर में गाड़ियां रेंगती रही। जाम से विभिन्न क्षेत्रों से आये परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में बीडीओ सह जोनल दंडाधिारी का वाहन भी गाभतल में फंसा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।