बिहार बोर्ड मैट्रिक की 8 लाख कॉपियों में से अब तक इतनी कॉपियों की हुई जांच
बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन अंतिम चरण में है, वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की 8 लाख कॉपियों में से अभी 2.50 लाख कापियां ही चेक हुई हैं। इसको लेकर पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी...
बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन अंतिम चरण में है, वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की 8 लाख कॉपियों में से अभी 2.50 लाख कापियां ही चेक हुई हैं। इसको लेकर पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने मूल्यांकन में अधिक से अधिक परीक्षकों के शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों से मूल्यांकन में शामिल होने का अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि मैट्रिक मूल्यांकन छह मार्च से शुरू हुआ है। दस दिन होने के बावजूद सभी शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है। इससे मूल्यांकन कार्य धीमा है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो पटना जिले में आठ लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी है। इसके लिए 2650 परीक्षकों को लगाया गया था, लेकिन अब तक केवल 1481 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है। साथ ही ढाई लाख कॉपियों का ही मूल्यांकन हो पाया है।
शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण काफी संख्या में शिक्षक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय अब तक 120 शिक्षकों पर कार्रवाई भी कर चुका है। वहीं,।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।