Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Matric Evaluation: Section 144 applicable to Bihar Board matriculation evaluation centers

Bihar Board Matric Evaluation: बिहार बोर्ड मैट्रिक के मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू

पटना, वरीय संवाददाता। बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन बुधवार से शुरू कर दिया गया। मूल्यांकन केंदों पर धारा 144 लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। 12 मार्च तक चल

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाThu, 2 March 2023 07:09 AM
share Share

बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन बुधवार से शुरू कर दिया गया। मूल्यांकन केंदों पर धारा 144 लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। 12 मार्च तक चलने वाले उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 172 केंद्र बनाये गये हैं।

सभी केंद्रों के बाहर शांति व्यवस्था रहे, इसके लिए अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से सौ गज की दूरी तक प्रिंटर की दुकानें, फोटो कॉपी की दुकानें, साइबर कैफे आदि बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी परीक्षकों को मोबाइल, सेलूलर फोन रखना और उसे उपयोग करने पर पाबंदी है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस एवं सैन्य बल के कर्मचारी नियुक्ति हैं। बिहार बोर्ड की ओर से विषयवार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इससे मूल्यांकन में सुविधा होगी। सबसे ज्यादा 12 मूल्यांकन केंद्र पटना जिले हैं। मूल्यांकन दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 7 से दो बजे तक व दूसरी पाली दो से रात के नौ बजे तक किया जायेगा। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका से अंकों की प्रविष्टि उसी दिन की जायेगी। अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर पर करने के साथ उसी दिन बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जायेगा। जिससे रिजल्ट भी साथ में तैयार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें