Bihar Board 10th Compartment admit card 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिेए हैं। परीक्षाएं 14 मई से 17 मई तक आयोजित होंगी। एडमिट कार्ड biharboard.online पर अपलोड किए गए हैं। स्टूडेंट्स यहां से...
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिेए हैं। परीक्षाएं 14 मई से 17 मई तक आयोजित होंगी। एडमिट कार्ड biharboard.online पर अपलोड किए गए हैं। स्टूडेंट्स यहां से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए कुल 66,642 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है। इनमें से 65,118 ने कंपार्टमेंटल का और 1524 ने विशेष परीक्षा का फॉर्म भरा है। इससे पहले इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट कम स्पेशल एग्जाम 1 मई को शुरू हो गए।
Bihar Board 10th Compartment special Exam datesheet 2019: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम की डेटशीट
- 14.05.2019 को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषयों यथा- उच्च गणित, अथ र्शास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी विषयों की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक चलेगी। इसी पाली में गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला विषयों की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक चलेगी।
पहले दिन द्वितीय पाली में कोई भी परीक्षा नहीं है।
- दिनांक 15.05.2019 को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक निर्धारित है तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक चलेगी।
- दिनांक 16.05.2019 को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली) विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन द्वितीय पाली में अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्नन 05:00 बजे तक द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी) की परीक्षा निर्धारित है।
- परीक्षा के अंतिम दिन दिनांक 17.05.2019 को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे के बीच गणित विषय की परीक्षा निर्धारित है। द्वितीय पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक चलेगी।
- दोनों पालियों में 15 मिनट का शुरुआती समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है।
- विदित हो कि मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए कुल 66,642 विद्यार्थियों (कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल 65,118 विद्यार्थी तथा विशेष परीक्षा के लिए कुल 1,524 विद्यार्थी) ने परीक्षा फॉर्म भरा है।
प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम :-
- मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्याथिर्यों जिन्होंने ऐच्छिक विषयों में गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला लिया है तथा उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा देना है, उनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि दिनांक 03.05.2019 से 04.05.2019 तक निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।