Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Know when how and where 12th results will be declared

Bihar Board: जानें- कब कैसे और कहां घोषित होंगे 12वीं के परिणाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा 2023 के परिणाम इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 04:24 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा 2023 के परिणाम इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। घोषित होने पर, छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।

बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर कम से कम एक दिन पहले की जाएगी।  

बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो चुका है। इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी।

बीएसईबी परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी टॉप-10 रैंक होल्डर को वेरिफाई भी करता है।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद स्कोर चेक करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा। परिणाम के दिन छात्रों को ई-मार्कशीट मिलेगी और बाद में स्कूलों की ओर से फिजिकल कॉपिस वितरित की जाएंगी।

बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक 1464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रदेश में 1 मार्च से 14 मार्च के बीच इंटरमीडिएट कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था। वहीं बता दें, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के बीएसईबी 12वीं के नतीजे एक साथ एक ही दिन घोषित किए जाएंगे।

इस दिन जारी होंगे 10वीं के परिणाम

पिछले साल के अनुसार, बीएसईबी सबसे पहले कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। कुछ दिनों बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इसी हफ्ते आने की उम्मीद है। हालांकि, बीएसईबी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें