Bihar 12th Result 2019:'लाइव हिन्दुस्तान' पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को कल इंटर का रिजल्ट जारी कर एक कीर्तिमान बना दिया। परीक्षा समाप्ति के 41 दिन बाद ही बोर्ड ने शनिवार को तीनों संकायों का रिजल्ट...
Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को कल इंटर का रिजल्ट जारी कर एक कीर्तिमान बना दिया। परीक्षा समाप्ति के 41 दिन बाद ही बोर्ड ने शनिवार को तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 79.76 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे, यह पिछली बार से 27.05 प्रतिशत अधिक है। बहुत दिनों बाद टॉपरों को भी 90 फीसदी से अधिक अंक आए हैं। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 को आप हमारी वेबसाइट 'लाइव हिन्दुस्तान' पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप संकायवार रिजल्ट पा सकते हैं।
पिछले साल इंटर के तीनों संकाय मिलाकर सिर्फ 52.71 प्रतिशत छात्र सफल हो सके थे। इस बार इंटर साइंस में 81.20, कॉमर्स में 93.02 और आर्ट्स में 76.53 प्रतिशत रहा। बिहार बोर्ड मुख्यालय में अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया। इंटर साइंस-आर्ट्स में दो-दो और कॉमर्स में एक छात्र टॉपर बना है। इन सभी के नंबर 90 फीसदी से ज्यादा हैं।
bihar board 12th result:12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, 79.76 फीसदी छात्रों को मिली सफलता
बोर्ड ने टॉप 5 की सूची जारी की है। इसमें ज्यादातर छोटे शहरों और सामान्य स्कूल के हैं। साइंस टॉपर लिस्ट में प्लस टू हाई स्कूल, सरबहदी, नालंदा के रोहिनी प्रकाश और गवर्नमेंट हाई स्कूल किंजर, अरवल के पवन कुमार रहे। इन्हें 473 अंक (94.6 %) प्राप्त हुए हैं। 472 (94.2 %) अंक लाकर नीलमणि हाई स्कूल भिरहा, समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन प्रोजेक्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पखनाहा बाजार, पश्चिमी चंपारण के शुभाकर कुमार दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान कटिहार के प्लस दुर्गा प्रसाद हाई स्कूल कोढ़ा दूरगंज के परीक्षार्थी मो. अहमद को मिला। इसे 471 अंक आए हैं।
वहीं, कॉमर्स में एसकेआर कॉलेज बरबीघा, शेखपुरा के छात्र सत्यम कुमार को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इसे 472 अंक प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र सोनू कुमार को 470 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल बगहा, वेस्ट चंपारण की श्रेया कुमारी रही। इसे 469 अंक प्राप्त हुआ।
इंटर आर्ट्स में सेंट टेरेसा हाई स्कूल बेतिया की छात्रा रोहिनी रानी और गया कॉलेज गया के छात्र मनीष कुमार संयुक्त रूप से 463 अंक लाकर पहले स्थान पर रहे। वहीं प्लस टू बैद्यनाथ हाई स्कूल, जोगपट्टी, लक्ष्मीपुर, बेतिया के विकास कुमार और प्लस 2 नेशनल एकेडमी, किशनगंज की छात्रा महनूर जहां 460 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर दो छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के रहे। इनमें निशिकांत कुमार झा और श्रेया कुमारी को 458 अंक प्राप्त हुए।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के बाद मैट्रिक की परीक्षा हुई। उसके बाद मूल्यांकन शुरू होने के 28 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया गया है। इसबार इंटर तीनों संकायों को मिलाकर परीक्षा में 12 लाख 78 हजार 655 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या 7 लाख 36 हजार 187 और छात्राओं की संख्या 5 लाख 42 हजार 468 रहा। पेंडिंग रिजल्ट मात्र 174 रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।