Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Intermediate Admission 2021: ofssbihar in BSEB OFSS Class 11 admission to begin today Online Form 10 points

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 : आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया, कटऑफ, ऑनलाइन फॉर्म समेत 10 खास बातें

OFSS Bihar Intermediate Admission 2021 : बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मैट्रिक पास...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 19 June 2021 07:42 AM
share Share

OFSS Bihar Intermediate Admission 2021 : बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मैट्रिक पास बिहार बोर्ड के छात्र अभी से आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा लिंक डाल दिया गया है। छात्रों को आवेदन करने का मौका 28 जून तक मिलेगा। सीबीएसई और आईसीएसई के दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी। बोर्ड द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र (प्रॉस्पेक्टस) डाल दिया गया है। आवेदन करने से पहले छात्र उसकी मदद ले सकते हैं। 

OFSS Bihar Intermediate Admission : यहां पढ़ें 10 खास बातें 
1. कॉलेज/स्कूल का चयन करने से पहले कटऑफ देखें

बोर्ड की मानें तो 2020 का जिलावार कॉलेज और स्कूल का कटऑफ जारी कर दिया गया है। छात्र कटऑफ देखकर स्कूल और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। कटऑफ जिलावार हर स्कूल और कॉलेज का दिया गया है। इसकी मदद से छात्र मैट्रिक में आए अंक के अनुसार कॉलेज और स्कूल का चयन कर सकते हैं। इससे कॉलेज और स्कूल का नाम देने में उन्हें मदद मिलेगी।
बिहार बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र प्रदेश भर की अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं। छात्र नामांकन के लिए आवेदन भरने के समय ही इस कॉलम को भरेंगे। 

2. एक बार कॉलेज और स्कूल का विकल्प देने के बाद उसे बदल नहीं सकते हैं। बिहार बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र प्रदेश भर की अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं। छात्र नामांकन के लिए आवेदन भरने के समय ही इस कॉलम को भरेंगे। 

3. आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे। इस बार 50 रुपये बढ़ाये गये हैं। आवेदन शुल्क 350/- रुपये जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाए। 

4. वसुधा केंद्र पर पांच और जिला निबंधन में सात नंबर का फार्म
छात्र अगर वसुधा केंद्र से फार्म भरेंगे तो उन्हें फार्म संख्या पांच भरना पड़ेगा। वहीं जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से फार्म संख्या सात भरना होगा। बोर्ड ने इससे संबंधित सारी जानकारी वसुधा केंद्र और जिला निबंधन कार्यालय को भेज दी है। 

5.दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 
बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन भरने या इंटर में नामांकन से संबंधित किसी तरह की जानकारी इस नंबर पर दी जायेगी। 

6. जिलावार वसुधा केंद्र की संख्या 
अररिया -  106, अरवल -  51, औरंगाबाद -  74,  बांका -  146,  बेगूसराय -  52,  भागलपुर  -   65,  भोजपुर -  09, बक्सर -  08, दरभंगा  -  101,  गया -  497, गोपालगंज  -  50, जमुई  -  51, जहानाबाद -  207, कैमूर  -  48, कटिहार  -  84, खगड़िया -  07, किशनगंज  -  07,  लखीसराय  -   12, मधुबनी  -  99, मुंगेर  -  18,  मुजफ्फरपुर  -  461, नालंदा  -  17, नवादा -  164, पश्चिम चंपारण  -  116,  पटना-  415, पूर्वी चंपारण  -  181, पूर्णिया -  147, रोहतास  -  28,  सहरसा  -  107,  समस्तीपुर  -  145,  सारण -  89, शेखपुरा  -  22, शिवहर  -  35,  सीतामढ़ी -  275, सीवान  -  61, सुपौल  -  105, वैशाली  - 230    

7. यहां से कर सकते हैं आवेदन 
- वसुधा केंद्र 
- जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र 
- साइबर कैफे 
- लैपटॉप से खुद 
- कंप्यूटर से 

8. प्रथम चयन सूची में चार लाख से अधिक को मौका 
इंटर दाखिले में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त चार लाख 13 हजार छात्रों को पहले मौका मिलेगा। प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र विभिन्न कॉलेज के कटऑफ के आधार पर नामांकन ले पायेंगे। ज्ञात हो कि प्रथम चयन सूची इस बार जुलाई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है, क्योंकि सीबीएसई और आईसीएसई का दसवीं रिजल्ट जुलाई में आयेगा। इसके बाद ही प्रथम चयन सूची जारी होगा। 

9. बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट में इस बार 17 लाख दो हजार सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। 

10. बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्र किसी भी विद्यालय का विकल्प चुनने से पहले वहां की पिछले साल की कटऑफ जरूर देख लें। पिछले साल की कटऑफ देखकर ही स्कूल की वरीयता का चयन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें