BSEB 12th result 2019 declared: देखें 12वीं के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट
Bihar board 12th result 2019 declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज इंटरमीडिएट (10+2) वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। सभी संकाय के छात्रों का रिजल्ट एक साथ जारी...
Bihar board 12th result 2019 declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज इंटरमीडिएट (10+2) वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। सभी संकाय के छात्रों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। बिहार बोर्ड ने बताया है कि इस बार बाकी वर्षों की तुलना में रिजल्ट बेहतर रहा। टॉपर्स की लिस्ट के बाद बोर्ड ने जिलेवार टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है।
ये रहे टॉपर्स
साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)
कॉमर्स टॉपर
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)
आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)
यहां देखें जिलेवार टॉपर्स की पूरी लिस्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।