Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board Inter Sentup exam: Inter Sentup exam from October 30 15 lakh students will appear

Bihar board Inter Sentup exam: इंटर सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से, 15 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

Bihar board Inter Sentup exam: प्रश्न पत्र को परीक्षा हॉल में ही खोला जाएगा। परीक्षा के लिए ओएमआर सीट भी बिहार बोर्ड उपलब्ध करवाएगा। परीक्षा के बाद ओएमआर सीट बिहार बोर्ड को भेजा जाएगा।

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 11 Oct 2023 07:44 AM
share Share

 बिहार बोर्ड ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र से लेकर उत्तरपुस्तिका तक बिहार बोर्ड ही भेजेगा। यह प्रक्रिया 14 से 16 अक्टूबर तक की जाएगी। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है।

परीक्षा में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड ने सभी डीईओ को स्पष्ट कहा है कि अगर स्कूल से प्रश्न पत्र लीक होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल की होगी। ऐेसे स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी। इस कारण प्रश्न पत्र को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए। सैद्धांतिक परीक्षा होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। कॉपी का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। बोर्ड के पास सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट सभी स्कूलों को भेजना है।

परीक्षा के आधे घंटे पहले केंद्र पर इंट्री बंद बोर्ड के अनुसार सेंटअप परीक्षा की पूरी प्रक्रिया वार्षिक परीक्षा की तरह होगी। परीक्षा के लिए शेड्यूल बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा। परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 

बिहार बोर्ड आवेदन शुल्क करेगा हस्तांतरित
बिहार बोर्ड डीएलएड (फेस-टू-फेस) प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकित विद्यार्थियों के आवेदन शुल्क की राशि संबंधित डीएलएड कॉलेज को हस्तांतरित करेगा। बोर्ड ने सभी डीएलएड कॉलेजों से बैंक खाते का विवरण बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा है। बैंक खाते का विवरण देने के लिए बोर्ड ने पोर्टल खोल दिया है। संबंधित डीएलएड कॉलेज बोर्ड के पोर्टल पर 12 से 19 अक्टूबर तक बैंक खाता का विवरण भेजेंगे। बोर्ड ने आवेदन के समय दो सौ रुपये शुल्क लिए थे। इस शुल्क को अब बोर्ड संबंधित कॉलेजों को हस्तांतरित करेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें