Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Result: Result is being prepared 16 times faster with this special technique from last year

Bihar Board Inter Result : पिछले साल से इस खास तकनीक से 16 गुना तेजी से तैयार हो रहा रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे जारी करते हुए बताया था कि पहली बार 40 दिनों में रिजल्ट जारी करके उसने नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया था कि...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 26 March 2021 01:50 PM
share Share

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे जारी करते हुए बताया था कि पहली बार 40 दिनों में रिजल्ट जारी करके उसने नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया था कि बिहार बोर्ड द्वारा 2020 में रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था जिसके रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुना अधिक थी। यह सॉफ्टवेयर देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा तैयार कराते हुए इसके माध्यम से पहली बार रिजल्ट प्रोसेसिंग कार्य किया गया। यही कारण कि परीक्षा होने के बाद रिकॉर्ड कम समय में बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। यानी हम कह सकते हैं कि 2020 से नया साफ्टवेयर आने के बाद बिहार बोर्ड का रिजल्ट 16 गुना तेजी के साथ तैयार होता है।

13 लाख छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का इंतजार-
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थीं। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 20 मार्च 2021 को पूरा कर लिया गया था। बिहार बोर्ड के अनुसार, 2021 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं। 

bihar board 12th result 2021: 2017 से 2020 तक 44.58 फीसदी बढ़ा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, जानिए वजह

 

Bihar Board 12th Result 2021: बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर छात्रों की धड़कनें बढ़ीं, परीक्षार्थी आज 3 बजे onlinebseb.in पर देख सकेंगे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड परीक्षा 2020 रिजल्ट की खास बातें: 
साल 2020 में बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 से 13 फरवरी के बीच हुई थीं। इतने कम समय में रिजल्ट जारी करना इसलिए भी खास है क्योंकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कई राज्य बोर्डों ने कॉपी मूल्यांकन का काम स्थगित किया हुआ है। सीबीएसई को तो बीच में ही 10वीं और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। पिछले साल बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और परिणाम 30 मार्च को जारी हुए थे। बोर्ड का दावा है कि उसने पूरी प्रक्रिया में पिछले साल की तुलना में तीन दिन कम समय लिया है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गय है कि समिति ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी करके पूरे देश में कीर्तिमान बनाया है। बिहार बोर्ड ने कहा कि यह सब संभव हुआ है कि तकनीक की मदद से। इस बार परिणाम तैयार करने के लिए बोर्ड ने एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया था, जिसके रिजल्ट प्रॉसेस करने की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुना अधिक है।
 

रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए छात्र नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें