Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board inter result: Khagaria two daughters got place in inter exam Ayushi science topper Payal commerce third

Bihar board Inter Toppers: खगड़िया की दो बेटियां इंटर की टॉपर, साइंस में आयुषी और कॉमर्स में पायल ने की थर्ड रैंक

Bihar board Inter Toppers:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की जारी रिजल्ट में खगड़िया जिले की दो बेटियों ने स्टेट रैंकिंग में स्थान पाया है। दोनों अपनी अपनी स्ट्रीम में टॉपर हैं। साइंस संकाय में खगड़िया के आर ल

Anuradha Pandey निज प्रतिनिधि, खगड़ियाTue, 21 March 2023 04:53 PM
share Share

Bihar board Inter Toppers:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की जारी रिजल्ट में खगड़िया जिले की दो बेटियों ने स्टेट रैंकिंग में स्थान पाया है। दोनों अपनी अपनी स्ट्रीम में टॉपर हैं। साइंस संकाय में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। आयुषी जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी गांव की रहने वाली है। उसके पिता दूध व्यवसायी और  मां गृहिणी है। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में आयुषी ने 95.6 फीसदी के साथ 476 अंक लाई थी। इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में 94.8 फीसदी के साथ 474 अंक लाई। उन्होंने कहा कि अंक अच्छा आएगा यह पता था, लेकिन टॉपर बनेगी यह उसे उम्मीद नहीं थी।

आयुषी ने बताया कि वह आईएस ऑफिसर बनना चाहती है। उसकी सफलता पर डीएम आलोक रंजन घोष ने उसे बधाई दी। वही दूसरी ओर कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल की छात्रा पायल कुमारी 94.4 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट में तीसरा स्थान पाई। पायल के पिता ई रिक्शा चलाते हैं। वही उसकी मां गृहिणी है। दोनों के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव हिंन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें