Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Result: 87-21 percent students successful in BSEB Bihar Board 12th result see full news

Bihar Board Inter Result: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 87.21% स्टूडेंट्स सफल, देखिए पूरी खबर

Bihar Board Inter Result 2024 : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस बार कुल 23 छात्रों ने टाप-5 छात्रों की सूची में जगह बनाई है। इन छात्रों को पुरस्कार दिया

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 March 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 12th Inter Result 2204: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इस साल कुल 87.21% छात्र सफल हुए हैं जो कि बिहार बोर्ड इंटर के अब तक रिजल्ट में सबसे बड़ी कामयाबी है। बिहार बोर्ड में अलग-अलग संकायों की बात करें तो साइंस में 87.7 फीसदी, कॉमर्स में 94.88 फीसदी और आर्ट्स में आर्ट्स   86.15 छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा। बिहार बोड इंटर रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर अपने रोल नंबर से चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड रिजल्ट में प्रथम 05 स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में विज्ञान में प्राथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले 11 छात्र, कला संकाय में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने 05 विद्यार्थी और वाणिज्य संकाय में 08 विद्यार्थियों को प्रथम-5 स्थानों में जगह मिली है। यानी इंटर में टॉप-5 में कुल 24 छात्र हैं जिनमें 13 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट साइंस टॉपर्स लिस्ट-
छात्र-------कुल मार्क्स 
1. मृत्युंजय कुमार----- 481
2. सिमरन गुप्ता-----477
3. वरुण कुमार -----477
4. प्रिंस कुमार-----476
5. आकृति कुमारी-----475
6. राजा कुमार-----475
7. साना कुमारी-----475
8. प्रज्ञा कुमारी-----475
9. अनुष्का गुप्ता-----474
10. अंकिता कुमारी -----474
11. प्रिंस राज    -----474

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट-
छात्र-------कुल मार्क्स 
1. तुषार कुमार----482
2. निशी सिन्हा----473
3.तनु कुमारी     ----472
4. कुमार निशांत----469
5. अभिलाष कुमारी----468


बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट-
छात्र-------कुल मार्क्स 
1. प्रिया कुमारी----478
2. सौरभ कुमार----470
3. गुलशन कुमार----469
4. कुणाल कुमार ----469
5. सुजाता कुमारी----468
6. साक्षी कुमारी----468
7. धर्मवीर कुमार----467
8. दिपाली कुमारी ----467

 

आपको बता देंं कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक चला है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में करीब 13 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें