Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Result 2022: Know how much reward prize money BSEB Bihar Board12th result toppers get

Bihar Board Inter Result 2022 : जानें बिहार बोर्ड इंटर टॉपरों को कितने रुपये का मिलता है इनाम

बिहार बोर्ड हर वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित करता है। पिछले साल डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन हुआ था और इसमें 2021 व 2020 के टॉपरों को पुरस्कार...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 16 March 2022 12:27 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड हर वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित करता है। पिछले साल डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन हुआ था और इसमें 2021 व 2020 के टॉपरों को पुरस्कार वितरित किए गए थे। इंटर के विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय के प्रथम टॉपरों को एक-एक लाख का इनाम दिया गया था। इसके साथ एक-एक लैपटॉप, किंडर बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया था। 

दूसरे स्थान वाले सभी टॉपर को 75-75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को 50-50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिये गए। चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त छात्र को 15-15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप दिए गए। 

उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी टॉपरों को पिछले साल जितना पुरस्कार तो जरूर मिलेगा। शिक्षा मंत्री नतीजों की घोषणा के समय आज इसका भी ऐलान कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आयोजन बीएसईबी द्वारा 1 से 13 फरवरी तक किया गया था। परीक्षा में 13.46 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें