Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Result 2021: biharboardonline BSEB Bihar Board 12th results may be released before Holi this week

Bihar Board Inter Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे इस सप्ताह होली से पहले हो सकते हैं जारी

Bihar Board Inter Result 2021 : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) इस सप्ताह होली से पहले यानी 28-29 मार्च से पहले बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 March 2021 09:24 AM
share Share

Bihar Board Inter Result 2021 : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) इस सप्ताह होली से पहले यानी 28-29 मार्च से पहले बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 से 19 मार्च तक थी। प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। अभी तक अंकपत्र में स्टूडेंट्स के अंक चढ़ाए जाने का काम चल रहा था। टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी लगभग पूरा हो चुका है, ऐसे में बिहार बोर्ड किसी भी दिन रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर सकता है। आ पको बता दें कि इस साल 16 लाख उम्मीदवार बीएसईबी 12वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।

शिक्षकों ने कुल 80 लाख आंसर कॉपी चेक की हैं। फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद बीएसईबी इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आप लाइव हिंदुस्तान पर भी बिहार बोर्ड के नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

नीचे दिए गए लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी में जहां सभी बोर्ड ने देरी से नतीजे जारी किए थे, वहीं बिहार बोर्ड ने समय पर नतीजे जारी करके नया कीर्तिमान रचा था। ऐसे में इस साल जहां कई बोर्ड की परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हो पाई हैं, वहीं बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने जा रहा है। इससे पहले साल 2019 में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और परिणाम 30 मार्च को जारी हुए थे। बोर्ड ने दावा किया था कि 2020 में उसने पूरी प्रक्रिया में साल 2019 की तुलना में तीन दिन कम समय लिया था। पिछले साल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि समिति ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी करके पूरे देश में कीर्तिमान बनाया है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की स्थिति  में इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें