Bseb 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, ये हैं टॉपर्स
पटना। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते...
पटना। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। बिहार इंटर में कॉमर्स में 93.53 प्रतिशत सफल हुए हैं।
साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर मोहिनी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)
आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)
ये हैं कॉमर्स के टॉपर: कॉ़मर्स के टॉपर सत्यम कुमार बरबीघा शेखपुरा-472 अंक
, दूसरे स्थान पर सोनू कुमार--470 अंक, कॉमर्स कॉलेज पटना, तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी--469 अंक, प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बगहा, चौथे स्थान पर अंकिता कुमारी प्लस टू सिंघेशवर सेमेनरी पताही पूर्वी चम्पारण-467 अंक, और सुजीत सैनी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस। पांचवे स्थान पर गरिमा कुमारी गुलाब मैमोरियल कॉलेज बेतिया, पश्चिमी चंपारण, शालिनी कुमारी डॉ एन झा कॉलेज बाघट मनिराझी दरभंगा और स्वाति कुमारी कॉलेज कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के अंक 466 अंक आए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया।
वर्ष 2019 की इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। दो पालियों में परीक्षा ली गयी थी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। वर्ष 2017 में 30 मई और वर्ष 2019 में 6 जून को रिजल्ट जारी हुआ था। वर्ष 2017 में 35 फीसदी और वर्ष 2018 में 52 फीसदी रिजल्ट रहा था।
बता दें कि इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 41 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है। यह एक रिकार्ड होगा। ऐसा कर बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा लेने वाले सभी बोर्ड को पीछे छोड़ देगा। पिछले कई सालों से मई दूसरे से चौथे सप्ताह के बीच इंटरमीडिएटका रिजल्ट जारी होता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।