Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Result 2019: BSEB Class 12 Intermediate Result Today shortly will it be better than last year

Bihar board result 2019: बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट बस कुछ देर में, क्या पिछले साल से बेहतर होगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षा परिणाम आज जारी होने वाला है। कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 30 March 2019 02:43 PM
share Share

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट 2019 का परीक्षा परिणाम आज जारी होने वाला है। कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल बस कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। नतीजे इसके अलावा इन वेबसाइट  http://www.bsebinteredu.in, http://bsebbihar.com पर भी चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रधान सचिव के चुनाव संबंधी बैठक में जाने के कारण रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई है। नतीजे 60-65 फीसदी तक जा सकते हैं। इस बार प्रथम डिविजन में वृद्धि होने की संभावना है।

आपको बता दें पिछले साल कॉमर्स के नतीजे सबसे अच्छे गए थे।  पिछली बार बिहार बोर्ड इंटर में 12.07 अभ्यार्थियों ने  परीक्षा दी थी। पिछले साल इंटर साइंस में 45 फीसदी और कॉमर्स में 82 फीसदी और आर्ट्स में 42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। तो इस बार क्या बिहार बोर्ड इंटर के इन तीनों संकायों का रिजल्ट बेहतर होगा। इस साल परीक्षा में 12.07 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी करेंगे।। 

यहां भी चेक कर सकेंगे bihar board 12th result 2019

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें