Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Nomination: if name is not in second list then fill options again

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन : द्वितीय सूची में नाम नहीं तो दोबारा भरे विकल्प

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए द्वितीय सूची चयन में जिन छात्र या छात्रा का नाम नहीं है, वो दोबारा फिर से कॉलेज या स्कूल का विकल्प भर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो ऐसे...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 24 Aug 2020 09:37 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए द्वितीय सूची चयन में जिन छात्र या छात्रा का नाम नहीं है, वो दोबारा फिर से कॉलेज या स्कूल का विकल्प भर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो ऐसे विद्यार्थी का चयन प्रथम और द्वितीय सूची में नहीं हो पाया, जिन्होंने नामांकन के लिए जिन कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरा था। उसमें उनके अंक और आरक्षण श्रेणी के आधार पर संबंधित विकल्प में नहीं हो पाया। ऐसे छात्र फिर से दुबारा विकल्प भर सकते हैं। दुबारा विकल्प भरने से छात्र और छात्रा का नाम तृतीय चयन सूची में आ सकेगा।

बोर्ड ने छात्रों को विकल्प भरने से पहले 2019 के कट ऑफ लिस्ट भी देखने का सुझाव दिया है। इससे छात्रों को कॉलेज या स्कूल चयन करने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 25 अगस्त को इंटर नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची जारी की जायेगी। इसमें जिन छात्रों का नाम आयेगा, उन्हें 25 से 29 अगस्त तक नामांकन ले लेना है। इससे पहले सात से 17 अगस्त तक प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी।

- स्लाइड-अप के लिए एप से आवेदन का मौका
बिहार बोर्ड ने छात्रों को स्लाइड-अप करने का मौका एप से भी दिया है। द्वितीय चयन सूची में अगर छात्र को विकल्प वाले कॉलेज या स्कूल पसंद नहीं है तो ऐसे छात्र ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर स्लाइड-अप आवेदन कर सकते हैं। वहीं बोर्ड ने स्लाइड-अप करने के लिए एप भी बनाया है। छात्र चाहे तो एप के माध्यम से भी स्लाइड-अप कर सकते हैं। इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें