Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter maths exam : BSEB 12th student said mathematics paper was tough answer key

गणित के सवालों में उलझे बिहार बोर्ड इंटर परीक्षार्थी, बताया- कैसा आया था पेपर

एक परीक्षार्थी ने कहा कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। छोटे-छोटे सवाल काफी आसान आए हुए थे। काफी दिनों से परीक्षा की तैयारी की थी, परीक्षा काफी बेहतर गया है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, बेतियाThu, 2 Feb 2023 10:07 AM
share Share

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को कड़ी सख्ती के साथ शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के साथ ही गणित से संबंधित एक प्रश्न पत्र सोशल मीडिया वेबसाइट पर वायरल हो गया। जिसके बाद से अभिभावकों में परीक्षा कैंसिल होने को लेकर चिंता व्यक्त की जाने लगी। लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद जब मूल प्रश्न पत्र से इसका मिलान कराया गया तो वह प्रश्न पत्र अलग था। सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ शुरू हो गई थी। गणित की परीक्षा को लेकर अभिभावक अपने बच्चों को समझाते दिखे।  

परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रही। इस दौरान किसी भी केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं पायी गई। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में आइएससी व आइए के गणित तथा दूसरी पाली में आइए व वोकेशनल कोर्स के छात्रों के हिन्दी की परीक्षा ली गई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों का कहना था कि गणित में कैलकुलस और ज्यामिति के सवाल भारी आए थे। 

दूसरी पाली में 12 बजे से ही केंद्रों के गेट पर जमा होने लगे परीक्षार्थी, लगा जाम इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी केंद्रों के गेट पर 12 बजे से ही जुटने शुरू हो गए। हालांकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 145 बजे शुरू होनी थी। उसके 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था, लेकिन परीक्षार्थी काफी पहले केंद्रों के गेट पर पहुंचने लगे। जिससे कई केंद्रों के आसपास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों के आसपास लगाई गई धारा 144 भी यहां फेल नजर आयी।

जाड़े के दिन में उतर गई माथे पर से टोपी जाड़े के दिन में परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। बावजूद इसके कई परीक्षार्थी केंद्रों पर जूता पहने पहुंचे, जहां केंद्रों के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों व शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को जूता निकालकर प्रवेश करने की बात कही। इसको लेकर शहर के कई केंद्रों पर सुबह-सुबह नोंकझोंक की स्थिति बनी रही। इस दौरान कई परीक्षार्थी हाथों में जूता लिए केंद्र के अंदर जाते दिखे। वहीं कई केंद्रों पर गेट के पास ही जूते निकलवा दिए गए। परीक्षार्थियों के सर से टोपी भी उतरवाई गई।

छात्रों ने बताया कैसा रहा पेपर
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। छोटे-छोटे सवाल काफी आसान आए हुए थे। काफी दिनों से परीक्षा की तैयारी की थी, परीक्षा काफी बेहतर गया है।-गोल्डी कुमारी

गणित की परीक्षा में कैलकुलस और फलन से जुड़े हुए सवाल भारी आए थे, इसे हल करने में काफी कठिनाई हुई। इसके अलावा त्रिकोणमिति और ज्यामिति के सवाल आसान पूछे गए थे। -लाल मुनी खातून

फलन से जुड़े हुए सवाल काफी कठिन थे। इसके अलावा बीजगणित के सवाल आसान आए हुए थे उसे हल करने में समय नहीं लगा। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय समाप्त हो गया। -रिंकू कुमारी

गणित की परीक्षा में सवाल काफी भारी आया था, त्रिकोणमिति के सवाल भी काफी भारी था। लेकिन पूर्व से पढ़ा हुआ होने के कारण सवालों को अच्छे ढंग से हल करके आए हैं। -शिल्पा कुमारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें