बिहार बोर्ड परीक्षा : बेहोश हुए लड़के का सेंटर 500 लड़कियों के बीच क्यों था, सामने आई वजह
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच एग्जाम हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में एक नई बात सामने आई है। इस छात्र ने फॉर्म भरने में ही भूलवश मेल की जगह फीमेल लिखा था।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच एग्जाम हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में एक नई बात सामने आई है। डीईओ केशव प्रसाद ने बताया है कि मनीष शंकर नाम के इस छात्र ने फॉर्म भरने में ही भूलवश मेल की जगह फीमेल लिखा था। इसलिए इसके एडमिट कार्ड पर भी फीमेल लिखा था। ऐसे में लड़कियों के लिए निर्धारित एग्जाम सेंटर पर इस छात्र का केंद्र आ गया था। बुधवार को हुई इस घटना के बाद मनीष गुरुवार को परीक्षा देने नहीं गया। इसी तरह आरपीएस मकनपुर में भी छात्राओं के बीच महज एक छात्र परीक्षा दे रहा है।
मनीष शंकर बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज में 12वीं क्लास का छात्र है। उसका सेंटर शहर के ब्रिलिएंट कान्वेंट स्कूल में पड़ा था। परीक्षा के दौरान 500 छात्राओं के बीच खुद को अकेला पाकर बेहोश हो गया था। उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया।
बिंद प्रखंड के उतरथू गांव निवासी संजीवानंद प्रसाद के बेटे मनीष ने बताया कि विज्ञान विषय से इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा था। अतिरिक्त विषय के रूप में गणित लिया था। जांच के बाद परीक्षा भवन में बैठने के कुछ देर अचानक सिर में दर्द होने लगा।
मनीष की चाची ने मीडिया को बताया कि वह एग्जाम सेंटर गया और देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ था। इससे वो घबरा गया और उसे बुखार आ गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक हो रहा है। राज्यभर में 1464 केंद्रों पर 13 लाख परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। 13 लाख परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।