Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Exam 2022 : Pay full attention to correctness handwriting and grammar in bseb 12th Hindi exam paper

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 : हिन्दी की तैयारी में शुद्धता, लिखावट और व्याकरण पर दें पूरा ध्यान

बिहार बोर्ड इंटर हिन्दी की तैयारी में शुद्धता, लिखावट और व्याकरण पर पूरा ध्यान दें। क्योंकि हिन्दी में शुद्धता पर भी अंक मिलते हैं। व्याकरण की बेहतर तैयारी करें। इससे वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाTue, 25 Jan 2022 08:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटर हिन्दी की तैयारी में शुद्धता, लिखावट और व्याकरण पर पूरा ध्यान दें। क्योंकि हिन्दी में शुद्धता पर भी अंक मिलते हैं। व्याकरण की बेहतर तैयारी करें। इससे वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाते हैं। ये सलाह महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुशरूपुर की शिक्षिका डॉ. अंकिता कुमारी ने इंटर परीक्षार्थियों को दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान डॉ. अंकिता ने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में पाठ्य पुस्तक के लेखक परिचय, गद्य की विधाएं एवं पाठ के भीतर से सवाल पूछे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि निबंध लेखन में क्रमिक तरीके से विषय का परिचय लिखें। संबंधित विषय का परिचय देने के बाद भूमिका दें, इसके बाद उसका विस्तार करें।

निबंध में कोरोना महामारी, जलजीवन हरियाली, आजादी का अमृत महोत्सव, मेरे प्रिय शिक्षक, मेरा प्रिय खेल, मेरा प्रिय पुस्तक, आत्मनिर्भर भारत आदि विषय की तैयारी अवश्य कर लें। संक्षेपण में अक्सर छात्र शीर्षक देना भूल जाते है। इसका ख्याल रखें।

हिन्दी की तैयारी में रखें इन बातों का रखें विशेष ख्याल
- हर दिन एक घंटा लिखने का अभ्यास करें
- बोर्ड द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र का नियमित अभ्यास करें
- निबंध, संक्षेपण लिखने का अभ्यास हर दिन करें
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न को हल करने के लिए हर पाठ को अच्छे से पढ़ें
- औपचारिक और अनौपचारिक दोनों पत्र की तैयारी करें

ऐसा रहेगा प्रश्न पत्र पैटर्न
कुल अंक: 100
खंड अ: 50 अंक

वस्तुनिष्ठ प्रश्न: इसमें कुल सौ प्रश्न रहेगा। 50 प्रश्न का उत्तर देना है। हर प्रश्न एक-एक अंकों का होगा।
खंड ब: 50 अंक

विषयानिष्ठ प्रश्न: निबंध: आठ अंक, सप्रसंग व्याख्या: आठ अंक, पत्र लेखन: पांच अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न: दस अंक, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न: 15 अंक, संक्षेपण: चार अंक

लघु उत्तरीय प्रश्न:कुल दस प्रश्न होंगे, इनमें किन्हीं पांच का उत्तर देना है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न: कुल छह प्रश्न होंगे, इनमें किन्हीं तीन का उत्तर देना है। संक्षेपण की कुल संख्या दो होगी। इनमें एक का संक्षेपण करना है।

मुख्य विषय
व्याकरण: वर्ण,संज्ञा, सर्वनाम, कारक, विशेषण, लिंग, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, क्रिया, अनेक शब्दों का एक शब्द, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, मुहावरा, वाक्य लोकक्ति आदि।

- 01 घंटा लिखने का अभ्यास प्रतिदिन करें

परीक्षा हॉल में रखें इन बातों का ख्याल
- ओएमआर भरने में नीले और काले रंग के बॉल पेन का इस्तेमाल करें
- प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें। दो खंडों में प्रश्न पत्र रहेगा। दोनों खंड से जवाब देना अनिवार्य है
- गलती होने पर शब्दों को केवल एक बार काटें, बार-बार नहीं
- उत्तर पुस्तिका पर उत्तर के अलावा कुछ और बातें ना लिखें। जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि
- उत्तर लिखने में शब्द सीमा का पूरा ख्याल रखें
- रिवीजन के लिए 15 मिनट का समय रखें

(इंटर परीक्षा में हिन्दी के विषय विशेषज्ञ डॉ. अंकिता कुमारी ने परीक्षार्थियों को दिये टिप्स)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें