Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Exam 2022: In 1471 of Bihar there will be less classes at 988 centers

Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार के 1471 में 988 केंद्रों पर कक्षाएं पड़ेंगी कम

इस बार इंटर परीक्षा कक्षा के अलावा बरामदे में भी होगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों के पास कक्षाएं कम पड़ रही हैं। ऐसे में बरामदे में भी परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लगभग हर...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाSun, 30 Jan 2022 08:06 AM
share Share
Follow Us on

इस बार इंटर परीक्षा कक्षा के अलावा बरामदे में भी होगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों के पास कक्षाएं कम पड़ रही हैं। ऐसे में बरामदे में भी परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लगभग हर जिले में कक्षा की कमी है। इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 988 केंद्र ऐसे हैं जहां कुल परीक्षार्थियों की अपेक्षा कक्षाएं कम पड़ेंगी। ऐसे में इन केंद्रों पर बरामदे में भी परीक्षा लेने की तैयारी केंद्राधीक्षकों द्वारा की जा रही है।

ज्ञात हो कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार एक बेंच पर सिर्फ दो छात्रों को बैठाना है। वहीं उस बेंच के पीछे वाले बेंच पर सिर्फ एक छात्र बैठेगा। यह क्रम पूरे कक्षा में लागू होगा। ऐसे में जहां एक कक्षा में 50 से 60 परीक्षार्थियों को बैठाया जाता था, वहीं इस बार 20 से 25 परीक्षार्थी ही बैठ पायेंगे। कई स्कूल द्वारा तो परिसर में पंडाल भी लगाने पर विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रयोगशाला और लाइब्रेरी में भी परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा लेने की तैयारी कई स्कूल कर रहे हैं। राजधानी पटना की बात करें तो कई स्कूल ऐसे हैं जहां कक्षाओं पर दूसरे विभागों का कब्जा है। बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल की प्राचार्य विजय लक्ष्मी ने बताया कि यहां एक कक्षा में विजिलेंस और दूसरे में शिक्षक नियोजन का सामान रखा हुआ है। वहीं, टीके घोष एकेडमी में पूरे प्लस टू भवन पर बिहार पुलिस पुलिस का कब्जा है। ऐसे में बच्चों को बरामदे में बैठाकर परीक्षा लेने की मजबूरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें