Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Exam 2020 Live : BSEB Bihar Board 12th exam physics history question paper answers today see photos

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 Live: बेतिया से एक छात्र नकल करते पकड़ा, देखें पहले दिन की तस्वीरें

Bihar Board Inter Exam 2020 Live : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई हैं। प्रथम पाली 9.30 बजे शुरू हो चुकी है। दूसरी पाली 1.45 से शुरू होगी। आज सुबह 8:30 बजे से ही केंद्रों...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2020 02:02 PM
share Share

Bihar Board Inter Exam 2020 Live : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई हैं। प्रथम पाली 9.30 बजे शुरू हो चुकी है। दूसरी पाली 1.45 से शुरू होगी। आज सुबह 8:30 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे। परीक्षा केंद्र में जूता-मौजा पहनकर आने की मनाही है। ऐसे में परीक्षार्थियों के जूता-मौजे बाहर ही उतरवा लिए गए। बोर्ड की ओर से कहा गया था कि जो परीक्षार्थी जूता-मौजा में आएंगे, उन्हें उतारना पड़ेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र और कलम के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया जायेगा। 13 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्र और छह लाख 56 हजार 654 छात्राएं हैं। प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

12:00 PM - बेतिया : उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवत सेना से एक छात्र चीट के साथ धराया। एडीएम ने जांच के दौरान चीट पकड़ा। निष्कासित छात्र पुलिस के हवाले किया गया।

— ANI (@ANI) February 3, 2020

बिहार बोर्ड परीक्षा पहले दिन की तस्वीरें

bihar board inter exam live

bihar board inter exam live
bihar board inter exam live
bihar board inter exam live
bihar board inter exam live
bihar board inter exam live
सोमवार की परीक्षा 
प्र
थम पाली  -  सुबह 9.30 बजे 12.45 तक 
विषय      -      भौतिकी 
द्वितीय पाली   -   1.45 से पांच बजे तक 
विषय      -     इतिहास और वोकेशनल कोर्स का आरबी हिन्दी 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें