Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board inter exam 2019: now birth date on bseb class 12 admit card

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019: एडमिट कार्ड पर होगी जन्मतिथि

बिहार बोर्ड इंटर 2019 के परीक्षा में एडमिट कार्ड और उपस्थिति पत्रक में परीक्षार्थी की जन्मतिथि अंकित रहेगी। इससे उम्र छिपा कर परीक्षा देने वाले छात्र को पकड़ा जा सकेगा। वहीं इंटर और मैट्रिक 2019 की...

पटना। हिन्दुस्तान टीम Mon, 1 Oct 2018 07:58 AM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर 2019 के परीक्षा में एडमिट कार्ड और उपस्थिति पत्रक में परीक्षार्थी की जन्मतिथि अंकित रहेगी। इससे उम्र छिपा कर परीक्षा देने वाले छात्र को पकड़ा जा सकेगा। वहीं इंटर और मैट्रिक 2019 की परीक्षा में प्रश्न पत्र के आठ सेट बनाये जाएंगे।

इससे कदाचारमुक्त परीक्षा लेने में मदद मिलेगी। बिहार बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। बोर्ड परिसर में आयोजित बैठक में सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ शामिल रहे। बैठक का उद्देश्य इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2019 की तैयारी को लेकर था। 

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन स्कूल और कॉलेजों में लैब की सुविधा होगी, वहीं पर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि का निर्धारण बोर्ड द्वारा किया जायेगा। सेंटर बनाने से पहले केद्राधीक्षकों की बैठक होगी।

पत्रक अधूरा तो होगी कार्रवाई
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा के दौरान दिये जाने वाले उपस्थिति पत्रक को शिक्षकों को भरने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उपस्थिति पत्रक पर विद्यार्थी और शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करते हैं। अधूरा उपस्थिति पत्रक रहेगा तो ऐसे दोषी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। 

ये निर्देश दिये गये
-  एडमिट कार्ड के पीछे इंस्ट्रक्शन में विषय कोड भरने की जानकारी दी जाएगी
- विषय कोड नहीं भरने वाले छात्र का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा 
- सही मूल्यांकन करने वाले शिक्षक पर मूल्यांकन प्रोत्साहन योजना लागू होगी 
- 2019 के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न को और आसान किया जाएगा 
- सेंटअप परीक्षा के पहले फार्म भरा जाएगा, अनुत्तीर्ण छात्र को प्रवेश पत्र नहीं 
- डीईओ और डीपीओ की बोर्ड बेवसाइट पर होगा शिकायत पोर्टल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें