Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter enrollment List of about 21 lakh seats for 5328 college schools released

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन:5328 कॉलेज-स्कूल के लिए लगभग 21 लाख सीटों की लिस्ट जारी

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के 5328 इंटर स्कूल और कॉलेज में इस बार नामांकन लिए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने 5328 स्कूल और कॉलेज के फैकल्टी वाइज सीटों के लिए लगभग 21 लाख

Priyanka Sharma वरीय संवाददाता, पटनाMon, 13 June 2022 08:38 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के 5328 इंटर स्कूल और कॉलेज में इस बार नामांकन लिए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने 5328 स्कूल और कॉलेज के फैकल्टी वाइज सीटों के लिए लगभग 21 लाख सीटों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेज से फैकल्टी वाइज सीटों पर आपत्ति मांगी है।

अगर किसी स्कूल या कॉलेज को  फैकल्टी वाइज सीटों पर किसी तरह की आपत्ति होगी तो स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा 14 जून तक आपत्ति दर्ज करवा सकते है। कॉलेज और स्कूल से आपत्ति आने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल सूची जारी की जाएगी।

ज्ञात हो कि पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के लिए 5328 स्कूल और कॉलेज में नामांकन लिया जाएगा। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार 21 लाख से अधिक सीटों पर इंटर नामांकन लेने का मौका मिलेगा।

शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के 1800 से अधिक स्कूलों को उत्क्रमित किया गया है। पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर में नामांकन का मौका मिलेगा। 2021-23 की बात करें तो 3664 स्कूल और कॉलेज के 17 लाख सीटों पर नामांकन लिया गया था। लेकिन इस बार चार लाख के लगभग सीटें बढ़ेंगी।

- OFSS पर ऑनलाइन आवेदन से होगा नामांकन

बोर्ड की मानें तो इंटर नामांकन की पूरी प्रक्रिया OFSS पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह OFSS पर नामांकन शुरू किया जाएगा।

छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा होगी नामांकन प्रक्रिया की सारी जानकारी बोर्ड वेबसाइट पर छात्रों को मिलेगा। बोर्ड प्रशासन की मानें तो जल्द ही नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगी।

- कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र भी होंगे शामिल

बोर्ड की मानें तो कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को भी ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा। चुकी बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

ऐसे में इन छात्रों को इंतजार नहीं करनी होगी। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन जून में लिया जायेगा। वहीं सीबीएसई और CISCE के छात्रों के लिए दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद फिर से तिथि जारी की जाएगी।

ऐसे में इंटर नामांकन के लिए जुलाई अंतिम तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट 24  मार्च को जारी कर दिया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें