Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 26 अप्रैल से, शेड्यूल जारी
बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 की तिथि जारी कर दी है। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा 26 अप्रैल से आठ मई तक
Bihar Board: बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 की तिथि जारी कर दी है। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा 26 अप्रैल से आठ मई तक चलेगा। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक संचालित की जायेगी। दोनों पाली में परीक्षा के दौरान 15 मिनट का कूल समय दिया जायेगा। इस दौरान छात्र प्रश्न पत्र पढ़ सकते हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 अप्रैल तक ली जाएगी।
बिहार बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिन्दी विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के इतिहास और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड की मानें तो पहली पाली में अंतिम प्रवेश नौ बजे तक और दूसरी पाली में अंतिम प्रवेश 1.30 बजे तक मिलेगा।
- विशेष परीक्षा वाले सारे विषयों की देंगे परीक्षा
जिन छात्रों ने विशेष परीक्षा के लिए फार्म भरा है, वो सभी विषयों की परीक्षा देंगे। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में वहीं शामिल होंगे जो इंटर वार्षिक परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गये है। इसके अलावा इंटर वार्षिक परीक्षा में केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्र जिनकी परीक्षा छूट गयी, वो भी संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होंगे।
ये है परीक्षा का समय सारिणी
दिन - प्रथम पाली - द्वितीय पाली
26 अप्रैल - हिन्दी (विज्ञान, कला, वाणिज्य) - जीवविज्ञान, इतिहास, वोकेशनल का अंग्रेजी
27 अप्रैल - भौतिकी, मनोविज्ञान, इंटरपेन्योरशिप - कृषि, संगीत, वोकेशनल का हिन्दी
28 अप्रैल - अंग्रेजी (विज्ञान, कला, वाणिज्य) - गणित, बिजनेस स्टडीज
दो मई - रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र - भूगोल, एकाउंटेंसी
तीन मई - समाजशास्त्र - राजनीति शासत्र
चार मई - गृह विज्ञान - दर्शनशास्त्र
छह मई - अनिवार्य विषय समूह - कंप्यूटर साइंस
आठ मई - अतिरिक्त विषय समूह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।