Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Compartment Exam 2022: Registration for Bihar Board Inter Compartmental and Special Exam will start from tomorrow

Bihar board Inter Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल व स्पेशल एग्जाम के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कम्पार्टमेंटल, स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी। बीएसईबी कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट व स्पेशल परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी में सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 25 March 2022 09:33 PM
share Share
Follow Us on

Bihar board Inter Compartment Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कम्पार्टमेंटल, स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी। बीएसईबी कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट व स्पेशल परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी में सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार, 26 मार्च 2022 को शुरू होगी। कम्पार्टमेंटल व स्पेशल एग्जाम के लिए विंडो 30 मार्च 2022 तक ओपन रहेगी। 

वहीं जो छात्र इस साल इंटर फाइनल ईयर परीक्षा में भाग लेने में फेल हो गए थे उनके लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया जा रहा  है। जबकि कम्पार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो इस साल इंटर की परीक्षा में भाग तो लिया था लेकिन कुछ विषयों में फेल हो गए हैं।

छात्र बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल और स्पेशल परीक्षा के लिए अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सभी विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
 
बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंटल व स्पेशल एग्जाम के रजिस्ट्रेशन आदि से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो छात्र और स्कूल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें