Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Admission 2024: BSEB inter admission bihar class 11 admission ofss portal ofssbihar

Bihar Board Inter Admission 2024: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आज से भरें फॉर्म, जानें नियम

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आज से फॉर्म भरा जाएगा। इस बार केवल उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही नामांकन होगा। ऐसे में ओएफएसएस पोर्टल पर ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची छात्र छात्राओं को दिखेगी।

प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुरThu, 11 April 2024 09:38 AM
share Share

Bihar Board Inter Admission 2024 , ofssbihar.in : बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन के लिए आज गुरुवार से फॉर्म भरा जाएगा। इस बार केवल उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही नामांकन होगा। ऐसे में ओएफएसएस पोर्टल ofssbihar.in पर ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची छात्र छात्राओं को दिखेगी। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कॉलेज में इस साल से इंटर में पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। ऐसे में कॉलेज का विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि 11 से 20 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन ओएफएसएस के माध्यम से करेंगे। अभ्यर्थी कम से कम 10 और अधिकतम 20 स्कूल का विकल्प दे सकते हैं।

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, वह अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि भरेंगे। इनके यूनिक आईडी से बाकी सारी जानकारी फार्म पर उपलब्ध हो जाएगी। अन्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले को अपना कुल अंक और प्राप्तांक भी भरना होगा। छात्र छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि मोबाइल नंबर और ईमेल जरूर भरेंगे ताकि नामांकन से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को इसके माध्यम से दी जा सके। मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण जिले के 60 हजार से अधिक छात्र छात्राएं अभी फॉर्म भरेंगे। सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है।

ऐसे में अभी बिहार बोर्ड के ही मैट्रिक पास छात्र-छात्राएं इंटर में नामांकन को लेकर आवेदन करेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल, साइबर कैफे और जिला निबंधन परामर्श केंद्र के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं। इन सभी जगह के लिए अलग-अलग फार्म उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में संबंधित फार्म के माध्यम से ही छात्र-छात्राएं नामांकन की प्रक्रिया करेंगे।

इस तरह मिलेगा नामांकन में आरक्षण
2023 के अनुसार इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को आरक्षण दिया जाएगा। इसके तहत अनुसूचित जाति को 20 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को दो फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 25 फीसदी, पिछड़ा वर्ग की 18 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।

नामांकन के लिए जारी की जाएगी मेधा सूची
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन में विद्यार्थियों द्वारा भरे गए शिक्षण संस्थानों के विकल्पों के आधार पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर अभ्यर्थी सूची में आवंटित इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान में जाकर अपना नामांकन ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें