Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Inter Admission 2022: Two and a half times seats will increased for girl students bseb 11th class admission

Bihar Board Inter Admission 2022 : बिहार बोर्ड इंटर में छात्राओं के लिए बढ़ेंगी ढाई गुनी सीटें

बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार बोर्ड ने राज्यभर के सभी बालक स्कूलों को कोएड कर दिया है। ऐसे में जिन स्कूलों में छात्राएं नामांकन नहीं ले पाती थीं, उनमें भी अब उन्हें दाखिले का मौका मिलेगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 6 May 2022 08:47 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Inter Admission 2022 : बिहार बोर्ड इंटर नामांकन में इस बार करीब आठ लाख सीटों पर बेटियों का दाखिला होगा। यह पिछले साल की तुलना में करीब ढाई गुना अधिक है। पिछली बार करीब तीन लाख 15 हजार सीटों पर छात्राओं का नामांकन हुआ था। दरअसल, शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार बोर्ड ने राज्यभर के सभी बालक स्कूलों को कोएड कर दिया है। ऐसे में जिन स्कूलों में छात्राएं नामांकन नहीं ले पाती थीं, उनमें भी अब उन्हें दाखिले का मौका मिलेगा। इस कारण सूबे के सभी 5946 कॉलेज और स्कूलों में बेटियों का दाखिला होगा। इससे राज्यभर में छात्राओं की सीटें बढ़ गयी हैं। 

बिहार बोर्ड की मानें तो वर्ष 2021 में 3664 स्कूल-कॉलेजों में इंटर में नामांकन लिया गया था। इसके लिए 17 लाख से अधिक सीटें संकायवार निकाली गयी थीं। इस बार 2318 उत्क्रमित विद्यालय शामिल होने से सीटों की संख्या 21 लाख से अधिक होगी। ऐसे में कॉलेज और स्कूल के साथ इंटर में सीटों की संख्या भी बढ़ गयी है। इसका फायदा छात्रों के साथ छात्राओं को भी होगा। अब राज्य के हर स्कूल में छात्राओं को नामांकन का मौका मिलेगा। छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार नामांकन ले पायेंगी।

मई अंत तक शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन: बिहार बोर्ड के अनुसार, नौ मई को मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा समाप्त हो जायेगी। मूल्यांकन 15 मई के पहले शुरू होगा। रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा। इससे पहले इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। मैट्रिक विशेष परीक्षा में शामिल 50 हजार से अधिक छात्रों को इंटर में नामांकन लेने का मौका मिलेगा।

तीन चरण में मिलेगा मौका
ऑनलाइन आवेदन के बाद बोर्ड द्वारा मेधा सूची जारी की जायेगी। तीन चरण में मेधा सूची जारी की जायेगी। इसमें जिनका नाम आयेगा, उन्हें पहले नामांकन का मौका मिलेगा। जो तीन चरण में नामांकन नहीं ले पायेंगे, तो उन्हें स्टॉप नामांकन का मौका मिलेगा।

मिलेगा दस विकल्प
ऑनलाइन आवेदन के समय ही छात्राओं को कॉलेज और स्कूल का विकल्प देने का मौका मिलेगा। इसके लिए दस कॉलेज या स्कूल का विकल्प दिया जा सकता है। कॉलेज और स्कूलों की संकायवार सीटों की सूची जल्द जारी की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें