बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन : लिस्ट में मिले स्कूल से खुश नहीं तो स्लाइडअप से बदलें
बिहार के प्लस टू स्कूल और कॉलेज में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची में आवंटित कॉलेज और स्कूल पसंद नहीं आने पर छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्लाइडअप के माध्यम से छात्र अपना स्कूल और कॉलेज...
बिहार के प्लस टू स्कूल और कॉलेज में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची में आवंटित कॉलेज और स्कूल पसंद नहीं आने पर छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्लाइडअप के माध्यम से छात्र अपना स्कूल और कॉलेज बदल सकते हैं। स्लाइडअप करने का मौका छात्रों को 19 से 24 अगस्त तक मिलेगा।
बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2022 में दाखिला के लिए प्रथम चयन सूची 18 अगस्त को जारी करना था। प्रथम चयन सूची के आधार नामांकन लिया जायेगा। जिन छात्रों का नाम प्रथम चयन सूची में आएगा उन्हें संबंधित स्कूल और कॉलेज में नामांकन का मौका मिलेगा। प्रथम चयन सूची बुधवार को देर शाम जारी होने के कारण नामांकन अब गुरुवार से लिया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा ओएफएसएस की वेबसाइट www.ofssbihar.in पोर्टल के जरिए विद्यार्थी अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं। विद्यार्थी अपने यूजर आइडी डाल कर इंटिमेशन लेटर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेन सकेंगे। राज्य के 3664 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में दाखिला 24 अगस्त तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।