Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: Improvements can be made in matriculation registration till August 13

बिहार बोर्ड : मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में 13 अगस्त तक कर सकेंगे सुधार

Bihar Board News Updates : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया है। संबंधित छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर त्रुटि सुधार करेंगे।

Yogesh Joshi मुख्य संवाददाता।, पटनाWed, 9 Aug 2023 08:42 PM
share Share

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया है। संबंधित छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर त्रुटि सुधार करेंगे। बोर्ड ने वेबसाइट पर छात्र और छात्राओं की जानकारी को अपलोड कर दिया है। संबंधित स्कूल प्राचार्य को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सुधार 13 अगस्त तक करनी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं उनके मात-पिता का नाम, जन्मतिथि में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा। इसके साथ-साथ रजिस्ट्रेशन मद में बकाया शुल्क भी विद्यालय के प्रधान 13 अगस्त तक जमा करायेंगे। किसी प्रकार की अनुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते है।

मैट्रिक और इंटर 2024 की परीक्षा में वही छात्र शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी रहेगी

बिहार बोर्ड ने भी अब स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है। मैट्रिक और इंटर 2024 की परीक्षा में वही छात्र शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी रहेगी। इस बाबत बिहार बोर्ड ने सभी जिलाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा कार्यालय और प्राचार्यों को सूचित किया है। सीबीएसई और आईसीएसई में यह पहले से अनिवार्य है। बता दें कि अब तक मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी। छात्र स्कूल आएं या न आएं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाता था। छात्रों के लिए केवल मैट्रिक और इंटर के सेंटअप परीक्षा में ही शामिल होना अनिवार्य होता था, लेकिन अब बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक स्कूल आना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के अनुसार जनवरी की शुरुआत तक जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी होगी, वही मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बता दें कि फरवरी में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें