बिहार बोर्ड: इंटर मूल्यांकन में योेगदान नहीं करने वाले 37 शिक्षकों पर एफआईआर का आदेश
इंटर मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। पटना जिले के 37 शिक्षकों पर डीईओ कार्यालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों की मानें तो गु
इंटर मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। पटना जिले के 37 शिक्षकों पर डीईओ कार्यालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों की मानें तो गुरुवार देर रात तक कागजी प्रक्रिया जारी रही। मूल्यांकन में नहीं शामिल होनेवाले ये शिक्षक डिग्री कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के हैं। इन शिक्षकों को इंटर मूल्यांकन में लगाया गया था, लेकिन इन शिक्षकों ने पहले दिन ही योगदान नहीं दिया था। इन शिक्षकों द्वारा एक भी दिन मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने के कारण बिहार बोर्ड द्वारा कार्रवाई की गयी है।
बोर्ड की मानें तो पहले ही सभी शिक्षकों को कॉपी मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर कार्रवाई करने की जानकारी दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।