Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board exams 2022 students will have to be vaccinated before board exams

Bihar Board 2022 : बोर्ड परीक्षाओं से पहले 29.95 लाख छात्रों को लगाना होगा टीका

बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षा से पहले उन्हें टीका लगाना है। कई स्कूल इंटर परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल और मैट्रिक के आंतरिक मूल्यांकन...

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, पटनाSun, 16 Jan 2022 12:45 PM
share Share

बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षा से पहले उन्हें टीका लगाना है। कई स्कूल इंटर परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल और मैट्रिक के आंतरिक मूल्यांकन से पहले टीकाकरण की योजना बना रहे हैं।

हालांकि, पंद्रह दिनों में सभी परीक्षार्थियों को टीका दिलाना स्कूलों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक चुनौती है। मैट्रिक और इंटर में पढ़ने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी पंद्रह से ज्यादा उम्र के ही हैं। इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। इस साल मैट्रिक में 16 लाख 48 हजार 894 और इंटर में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस तरह 29 लाख 95 हजार 228 परीक्षार्थियों को टीका दिया जाना है। इन बच्चों के टीकाकरण अभियान की गति देखें तो बिहार बोर्ड के स्कूलों में अभी बीस फीसदी बच्चों को ही टीका लग सका है। रफ्तार यही रही तो पंद्रह दिनों में शेष बच्चों को टीका लगा पाना एक चुनौती है।

हर जिले में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक से 14 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक की 17 से 24 फरवरी तक परीक्षा ली जायेगी। मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थी की संख्या की बात करें तो हर जिले में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। पटना जिले की बात करें तो दोनों मिलाकर एक लाख 45 हजार 500 परीक्षार्थी हैं। इनमें 66 हजार 539 मैट्रिक और 78 हजार 961 इंटर के हैं। यह स्थिति हर जिले की है। दस से अधिक ऐसे जिले हैं, जहां पर दोनों मिलाकर एक लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं।

आंतरिक मूल्यांकन से पहले टीका: पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मैट्रिक के 20 से 22 जनवरी तक चलने वाले आंतरिक मूल्यांकन में सभी छात्रों को टीका लगाने के लिए स्कूलों को कहा गया है।

प्रायोगिक परीक्षा से पहले स्कूल दिलवा रहे टीका

इंटर परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के दौरान ही टीका देने का लक्ष्य दिया गया है। कई स्कूल प्रायोगिक परीक्षा से पहले टीका दे रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाया जा सके, इसके लिए संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूलों को अभिभावकों से संपर्क करने को कहा गया है। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें