Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board exam 2023: Register objection on release of answer key of matriculation exam 2023 till today evening

Bihar Board exam 2023: मैट्रिक परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज करें

Bihar Board Answer Key 2023 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज की जा सकती हैं। जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न से असंतुष्टी है तो वे परीक्षार्थी biharboardon

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 01:03 PM
share Share

Bihar Board Answer Key 2023 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज की जा सकती हैं। जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न से असंतुष्टी है तो वे परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यह आंसर-की मैट्रिक परीक्षा में पूछे गए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए जारी की गई थी। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्नों के उत्तरों को लेकर अगर किसी परीक्षार्थी, पेरेंट्स को कोई आपत्ति है तो वह 10 मार्च शाम 5 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। ध्यान रहे कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार की जाएगी। किसी और माध्यम से कोई अभ्यार्थी आपत्ति दर्ज करवाता है या फिर 10 मार्च के बाद आपत्ति दर्ज करवाता है, तो इन आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के नतीजे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल बोर्ड का मूल्यांकन का काम 12 मार्च तक खत्म हो जाएगा। मूल्यांकन दो पाली में हो रहा है। प्रथम पाली सुबह 7 से दो बजे तक व दूसरी पाली दो से रात के नौ बजे तक किया जाएगा। कॉपी के मूल्यांकन के बाद नंबरों को वेबसाइट पर अपलोड कियाजाएगा। इसके बाद रिजल्ट की तैयारी की जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें