Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board exam 2020: Bihar board will be FIR on teachers for not joining the inter assessment

Bihar board exam 2020: बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी

Bihar board exam 2020:  इंटर मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों पर प्राथमिकी होगी। इस डर से कई शिक्षकों ने मूल्यांकन के लिए योगदान तो कर दिया है लेकिन मूल्यांकन में शामिल नहीं हो रहे हैं।...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटना Mon, 2 March 2020 09:22 AM
share Share
Follow Us on

Bihar board exam 2020:  इंटर मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों पर प्राथमिकी होगी। इस डर से कई शिक्षकों ने मूल्यांकन के लिए योगदान तो कर दिया है लेकिन मूल्यांकन में शामिल नहीं हो रहे हैं। प्रदेशभर के 126 मूल्यांकन केंद्रों में अधिकतर पर कई शिक्षकों द्वारा यह किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि पटना जिला समेत कई जिलों में मूल्यांकन में योगदान नहीं देने पर शिक्षकों पर प्राथमिकी की गयी हैं। ऐसे में प्राथमिकी के डर से बचने के लिए शिक्षकों ने योगदान दे दिया है।

मूल्यांकन केंद्रों की मानें तो ओएमआर पर अंक चढ़ाने और भरने के लिए अलग से इंतजाम किये गये हैं। तीन परीक्षकों पर अंक चढ़ाने के लिए एक शिक्षक को रखा गया है। अंक चढ़ाने की गति कम है। एक दिन में सारी उत्तर पुस्तिकाओं का अंक नहीं चढ़ पा रहा है। इससे उत्तर पुस्तिका जांचने में समय भी लग रहा हैं।

55 कॉपियों की हो रही जांच बिहार बोर्ड ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या बढ़ा दी है। 2019 में 40 से 55 उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों द्वारा जांची जाती थी पर 2020 में कॉपियों की संख्या बढ़ा दी गई है। परीक्षकों को एक दिन में 55 से 65 कॉपियों को जांचने का निर्देश है। इस बार परीक्षक केवल कॉपी जांच रहे हैं। अंक चढ़ाने की जिम्मेवारी उनकी नहीं है। इस कारण कॉपियों की संख्या बढ़ायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें