Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board exam 2019: BSEB take so many decisions to stop cheating in bihar 10 12th examination

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: OMR शीट और उत्तर पुस्तिका में होंगे बदलाव, BSEB ने लिए कई फैसले

अगले वर्ष (2019) होने वाली बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने और बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कई फैसले लिए हैं। शुक्रवार को इस बाबत बोर्ड...

लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 7 Sep 2018 06:17 PM
share Share

अगले वर्ष (2019) होने वाली बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने और बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कई फैसले लिए हैं। शुक्रवार को इस बाबत बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में बारकोडिंग, परीक्षा संचालन, चेकिंग, परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 

उत्तर पुस्तिकाओं का रंग अलग होगा
बैठक में फैसला लिया गया है कि अब मैट्रिक परीक्षा के दौरान दो शिफ्टों की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं का रंग अलग-अलग होगा। 

ओएमआर शीट में बदलाव
ओएमआर शीट के बीच के हिस्से को अन्य दो भागों से अलग करने के लिए अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि बीच के हिस्से का रंग अन्य हिस्सों की तुलना में किसी अन्य रंग का हो। और उस हिस्से को स्टूडेंट्स द्वारा नहीं भरने से संबंधित निर्देश बड़े आकार में प्रिंट किए जाएं। ताकि विद्यार्थी उस हिस्से का इस्तेमाल न करें। 

परीक्षकों को 30 फीसदी इंसेंटिव
2019 से मूल्यांकन प्रोत्साहन योजना को लागू करने का प्रस्ताव है। त्रुटिरहित मूल्यांकने करने पर परीक्षकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में पारिश्रमिक की तुलना में कम से कम 30 प्रतिशत तक की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

समस्याएं निपटाने के लिए सभी के लिए अलग-अलग पोर्टल
जिला शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केंद्रो, मूल्यांकन केंद्रो, स्टूडेंट्स की शिकायतों आदि सभी के लिए अलग अलग पोर्टल बनाए जाएंगे।

2019 के परीक्षा के दौरान बारकोडिंग को लेकर बिहार बोर्ड विशेष ध्यान देगा। बारकोडिंग के लिए क्रेंद्रों को बढ़ाया जाएगा। अधिक लोग लगाए जाएंगे। बिना किसी गलती के सही बार कोडिंग करने वालों को 20 प्रतिशत तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अन्य फैसले
- पैक्टिकल की आंसर-शीट को फिर से डिजाइन किया जाएगा।
- जिन केंद्रों से त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट मिली, उस पर एक माह में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 
-  इस वर्ष सभी मैट्रिक और इंटर स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस के लिए डमी ओएमआर शीट भेजी जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें