Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Class 12 Compartment exams 2022 schedule released know how to check

Bihar Board: 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक

BSEB Class 12 Compartment exams schedule: बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार,

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 9 April 2022 04:58 PM
share Share

BSEB Class 12 Compartment exams schedule: बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी और 4 मई, 2022 को समाप्त होंगी।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ये परीक्षा विज्ञान, कला, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्सेज के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 

मिलेगा 'कूल ऑफ' टाइम

बोर्ड परीक्षार्थियों को एक्स्ट्रा 15 मिनट का 'कूल ऑफ' टाइम देगा। यह समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और उनका विश्लेषण करने और उसके अनुसार उत्तर की योजना बनाने के लिए दिया जाएगा। बीएसईबी ने बीएसईबी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण तिथि को 9 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। छात्रों को किसी भी देरी से पहले खुद को पंजीकृत करने की सलाह दी जाती है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें