Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Class 12 Admit Card 2022: Signature and seal of the principal issued for inter admit card is required

Bihar Board Class 12 Admit Card 2022: बिहार बोर्ड इंटर प्रवेश पत्र जारी, प्राचार्य का हस्ताक्षर और मुहर जरूरी

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने इस बार फॉर्म भरा है, जिनका प्रवेशपत्र जारी किया गया है। बिहार बोर्ड वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 31...

Saumya Tiwari संवाददाता, पटनाMon, 17 Jan 2022 06:23 AM
share Share
Follow Us on

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने इस बार फॉर्म भरा है, जिनका प्रवेशपत्र जारी किया गया है। बिहार बोर्ड वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा। हर प्रवेश पत्र पर प्राचार्य का हस्ताक्षर और मुहर जरूरी है। इसे परीक्षा के दौरान केंद्र पर देखा जायेगा। बोर्ड द्वारा उन परीक्षार्थियों के लिए 25 जनवरी तक तिथि बढ़ायी गयी है जिनका परीक्षा शुल्क अभी तक जमा नहीं हो पाया है। ऐसे छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोर्ड द्वारा 0612-2230039 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

दूरदर्शन के सामने बैठकर एक से पांचवीं तक के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उनके अभिभावक भी रुचि नहीं लेते हैं। ऐसे में टोलावार बच्चों को इकट्ठा कर कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया गया है। इसकी तैयारी की जा रही है।

- मनोज कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, पटना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें