Bihar Board Class 11 : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी
बिहार बोर्ड ने कक्षा 11 में पढ़ रहे छात्रों को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बीएसईबी ने अब सत्र 2023-25 सत्र की इंटर परीक्षा के रजिस्ट्र
Bihar Board Class 11 Registration : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 (सत्र 2023-25) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है। बिहार बोर्ड कक्षा 11 में पढ़ रहे छात्र अब इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2024 तक करा सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सत्र 2023-25 में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में नामांकित नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के लिए समय 13 जनवरी 2024 तक बढ़ाया गया है।
बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रधान अपे संस्थान के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब बढ़ी हुई तिथि 31 जनवरी 2024 तक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से भरेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ई-चालान या एनईएफटी के माध्यम से किया जाता है।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2024, 1 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इस बार मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। बिहार बोर्ड परीक्षा में हर साल करीब 30 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं जिनमें करीब 16 लाख छात्र मैर्टिक परीक्षा में और करीब 14 लाख छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।