तेजस्वी ने लिखा पत्र, 11वीं में दाखिले की तिथि बढ़ाई जाए
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर 11वीं में नामांकन और परीक्षा में फॉर्म भरने की तिथि एक महीने बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि बिहार के...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर 11वीं में नामांकन और परीक्षा में फॉर्म भरने की तिथि एक महीने बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि बिहार के अधिकतर जिले में अभी बाढ़ का प्रकोप है। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने और 11वीं में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 24 अगस्त तय की है।
तेजस्वी ने कहा कि बाढ़ होने की वजह से कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है। इससे छात्रों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। कई स्कूलों में तो पानी लगा हुआ है। इसलिए छात्रों की परेशानी को देखते हुए एक महीने इसकी अवधि बढ़ाई जाए ताकि छात्रों को नामांकन लेने या फॉर्म भरने में परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।