Bihar Board class 10th result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, रिजल्ट एक नजर में देखें
Bihar Board Matric result kab aayega : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट results.biharbardonline.com or bsebmatric.org पर आज होगा, लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे, यहां रोल कोड और रोल नंबर
Bihar Board Matric result : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट results.biharbardonline.com or bsebmatric.org पर आज जारी हो गया है। परीक्षाएं इस बार फरवरी में ही आयोजित हो गई थी।
BSEB Bihar board 10th result 2024 live updates: इस साल कुल 13,79,842 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, पहली, दूसरी और तीसरी डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ये है-
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 2,52,846
छात्राएं- 1,99,456
कुल- 4,52,302
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 2,52,121
छात्राएं- 2,27,844
कुल- 5,24,965
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 1,66,093
छात्राएं- 2,14,639
कुल- 3,80,732
इस साल 13 लाख 12वीं में और 16 लाख स्टूडेंट्स दसवीं में शामिल हुए थे। अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर हैं, रिजल्ट जैसे ही जारी होगा, उसकी सभी डिटेल्स भी आएंगी, जैसे कितने स्टूडेंट्स पास हुएहैं और कितने फेल, कितने स्टूडेंट्स की प्रथम डिविजन आई है और कितनों की दूसरी। इसी प्रकार टॉपर्स के नाम और उनके अंक, वो किस स्कूल के छात्र है, यह सभी जानकारी दी जाएगी। पिछले साल के आंकड़ों को देखकर आप दोनों सालों की तुलना कर सकते हैं। इस बार रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है, पिछले कईसालों से मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार हो रहा है। नए परीक्षा पैटर्न के कारण भी रिजल्ट सुधरा है। आइए एक नजर देखते हैं साल 2023 का बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 एक नजर में
कुल परीक्षार्थी - 16,10, 657
कुल छात्र - 7,90,920
कुल छात्राएं - 8,19,737
कुल उत्तीर्ण - 13,05,203
कुल उत्तीर्ण छात्र - 6,61,570
कुल उत्तीर्ण छात्राएं - 6,43,633
प्रथम स्थान - 4,74,615
द्वितीय स्थान - 5,11,623
तृतीय स्थान - 2,99,518
पास श्रेणी - 19447
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, - biharboardonline.bihar.gov.in
- results.biharboardonline.com पर जाना होगा।
लाइव हिंदुस्तान पर रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक आप सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ये थे पिछले साल 2023 के टॉपर्स
बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल थे। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं थे।
रैंक, विद्यार्थी का नाम, और अंक
रैंक 1- एमडी रुम्मान अशरफ - इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा, 489 अंक
रैंक 2- नम्रता कुमारी - निर्मला शिक्षा भवन हायर सकेंडरी , भोजपुर, - 486 अंक
रैंक 2- ज्ञानी अनुपमा - प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, - 486 अंक
रैंक 3- संजू कुमारी - हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा - 484 अंक
रैंक 3- भावना कुमारी - उत्क्रमित एमएस डोनवार योगापति , पश्चिमी चंपारण, 484
रैंक 3- जयनंदन कुमार पंडित - पीबी हाई स्कूल लखीसराय - 484
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।